Bihar : अब पटना में होगी जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक, 10 दिसंबर की तारीख पूर्ववत

पटना

Patna, Beforeprint : पटना में 10 दिसंबर को पटना में होगी जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक। 11 दिसंबर को जेडीयू का कर्पूरी सभागार में खुला अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है। इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी लेंगे भाग। इसके पहले 7 दिसंबर को दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा होगी।अब इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। बैठक पहले दिल्ली में तय थी। अब यह निर्णय हुआ कि देश भर से पार्टी के जो डेलीगेट आने हैं उन्हें पटना ही बुलाया जाए। हालंकि, अभी पूरी संभावना है कि भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव दिल्ली में ही होगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

चार दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नामांकन की आखिरी तारीख है। उसी दिन यह तय हो जाएगा कि जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा। जिसको लेकर यह तय माना जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के राष्ट्रीय संगठन की कमान मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के ही हाथों में रहेगी। हालांकि इस पर मुहर की औपचारिकता जदयू सात दिसंबर को करेगी।

इसके बाद 11 दिसंबर को स्थानीय एसके मेमोरियल हाल में जदयू का खुला अधिवेशन आयोजित होगा। जिसमें जदयू के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता खुला शामिल होंगे। इस अधिवेशन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे। इसी अधिवेशन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर नामांकन होगा। हालांकि, इसको लेकर अंदरखाने से मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को एक और कार्यकाल मिलने के आसार हैं। कुशवाहा फिलहाल निवर्तमान अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के कार्यकाल का दायित्व देख रहे हैं।