-राज्य के सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारीयों ने की शिरकत
-बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
Patna/Biharsharif/Avinash pandey : पटना स्थित ज्ञान भवन के सभागार में मंगलवार को राज्य के सभी जिला अस्पतालों में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण के लिए मिशन 60 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार संजय कुमार सिंह एवं मेजर जनरल अतुल कोतवाल, कार्यपालक निदेशक, एनएचएसआरसी, नई दिल्ली द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यशाला में डॉ. जे. एन.श्रीवास्तव- एडवाइजर, एनएचएसआरसी, नीरज जैन- पाथ, कंट्री हेड, हिमांशु भूषण- एडवाइजर, एनएचएसआरसी राजेश कुमार- उप सचिव, स्वास्थ्य, श्री संदीप प्रियदर्शी- उप सचिव, स्वास्थ्य सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है लक्ष्य- अपर मुख्य सचिव
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत ने कहा कि विभाग के सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने मिशन 60 में प्रशंसनीय कार्य किया है। अब आगे चुनौती है कि स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता में इजाफा किया जाये। सभी अस्पताल यह प्रयास करें कि एनक्वास मानकों के अनुरूप राज्य के सभी निवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। अपर मुख्य सचिव के सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई कि आगामी मार्च 2023 तक राज्य के अधिक से अधिक अस्पतालों को एनक्वास सर्टिफिकेशन प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि मिशन 60 के साथ ही अब सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मिशन क्वालिटी पर ध्यान देने की जरुरत है।
उपचार के दौरान मरीजों की आउट ऑफ़ पॉकेट खर्चों में होगी कटौती: कार्यपालक निदेशक
कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार संजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है कि अस्पतालों में चिकित्सा के दौरान मरीज द्वारा कम से कम पैसे खर्च हो। इसके लिए एंबुलेंस सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है और दवाओं की उपलब्धता को सुगम किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक दवाओं का क्रय किया जा रहा है ताकि किसी मरीज को दवा लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।
विदित हो कि 7 सितंबर, 2022 को उप मुख्यमंत्री, बिहार सरकार तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा मिशन 60 अभियान की शुरुआत की गयी थी। अभियान में एनक्वास प्रमाणीकरण के तर्ज पर सभी जिला अस्पतालों में क्लिनिकल तथा सपोर्ट सेवाओं की कमियों की चिंहित कर प्रत्यक्ष बदलाव लाने के उद्देश्य से राज्य के सभी मेंटर्स की टीम का संयोजन किया गया। त्वरित निराकरण के लिए प्राथमिकता के आधार पर पंद्रह दिन, एक महीने एवं दो महीनो में प्राप्त करने योग्य विस्तृत कार्ययोजना बनाया गया। इस कार्ययोजना के तर्ज पर राज्य के सभी 38 जिलों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
कार्यशाला में सभी जिलों के सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी अधीक्षक, सभी प्रभारी पदाधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण के लिए उन्मुखीकरण किया गया। इसके पश्चात् एस. के. मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा मिशन 60 में बेहतर कार्य करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया।