BIHAR POLITICS : डॉ संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश किया कटाक्ष, कहा- जेट हवाई जहाज खरीदने से बिहार में विकास को निश्चित रूप से जेट शक्ति प्राप्त होगी

पटना

DESK : राज्य में चल रहे जेट खरीद विवाद को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आज इंटरनेट मीडिया के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर कटाक्ष किया. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार के जेट हवाई जहाज खरीदने से बिहार में विकास को निश्चित रूप से जेट शक्ति प्राप्त होगी।

राज्य सरकार को आइना दिखाते हुए उन्होंने लिखा कि बिहार के बहुत सारे हवाई अड्डे, केंद्र सरकार के उड़ान स्कीम में शामिल हैं। पर बिहार सरकार की उदासीनता के कारण हवाई अड्डा नहीं बन पा रहा है।

डॉ जायसवाल ने आगे लिखा कि जेट हवाई जहाज उतरने के लिए पूरे रनवे की जरूरत होती है। मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री का जेट प्लेन सबसे पहले रक्सौल हवाई अड्डे पर उतरेगा। वहां के लिए प्रधानमंत्री पैकेज का ढाई सौ करोड़ की राशि आज भी मुख्यमंत्री के हां का इंतजार कर रही है। अपना हवाई जहाज उतारने के लिए निश्चित तौर पर 121 एकड़ जमीन जिसके पैसे भी केंद्र सरकार देने को तैयार है, उसका अधिग्रहण कर शीघ्र रक्सौल हवाई अड्डे का सपना साकार करेंगे। उन्होंने लिखा कि बिहार सरकार का जेट प्लेन नीतीश और तेजस्वी जी को लेकर जिस दिन रक्सौल हवाई अड्डे पर उतरेगा उसका स्वागत मैं स्वयं करूंगा।

पोस्ट के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पत्र साझा करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आगे लिखा कि चंपारण का यह ऐसा सपना है जिसपर लगातार प्रयास करने के बावजूद भी मैं नीतीश से भूमि अधिग्रहण नहीं करा सका। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के बार-बार पत्र लिखने का भी कोई लाभ रक्सौल को नहीं मिल सका।

अंत में उन्होंने लिखा कि नीतीश की हर यात्रा चंपारण से शुरू होती है पर केंद्र सरकार ने जो भी फोरलेन से लेकर हवाई अड्डे तक की राशि दी है उसके लिए कुछ भी नीतीश मदद नहीं करते हैं।इसे कहते हैं हाथी के दांत खाने के और तथा दिखाने के और।

विचार- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल जी का फेसबुक पोस्ट से