Bihar Politics : सुशील मोदी ने आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी पर साधा निशाना, बोले- PFI पर प्रतिबंध का स्वागत करते हैं

पटना

Desk : गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार की देर रात नोटिफिकेशन जारी कर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को पांच साल के लिए बैन करने का आदेश दिया गया है. पीएफआई के खिलाफ देश के कई राज्यों में एनआईए ने छापेमारी कर सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. पीएफआई पर इस कार्रवाई के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी पर हमला बोला है.

सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा- PFI पर प्रतिबंध का स्वागत करते हैं. महागठबन्धन के नेता शिवानंद तिवारी ने PFI द्वारा पाकिस्तान ज़िंदाबाद नारे का समर्थन किया था. सिद्धारमैया सरकार ने PFI के 1600 लोगों पर 160 FIR वापस लिया था. GOB फुलवारी मामले को NIA को देना का विरोध कर रही थी.

बता दें कि शिवानंद तिवारी ने हाल ही में यह बयान दिया था कि- पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सिर्फ एक विरोध का हिस्सा हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस तरह के नारे लगाने वाले पाकिस्तानी बन जाएंगे और पाकिस्तान चले जाएंगे.