Patna, Beforeprint : कल यानी 19 नवंबर को पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव की वोटिंग होनी है। सभी 32 पदों के लिए यूनिवर्सिटी के तमाम कॉलेजों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 10 कॉलेज में कुल 51 वोटिंग सेंटर बनाए जाएंगे। चुनाव में कोई हिंसक वारदात न हो, इसे लेकर पटना पुलिस ने अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देना शुरू कर दिया है। आम दिनों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर कई दफा स्टूडेंट्स के अलग-अलग गुटों के बीच कट्टे-बम चल जाते हैं। चुनाव से पहले और वोटिंग के बीच कोई हिंसा न हो इसी को लेकर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो और पूरा पुलिस महकमा काफी सजग है।
यूनिवर्सिटी में तीन लड़कियों के समेत 20 हॉस्टल हैं। इसमें एक हॉस्टल आर्ट कॉलेज का भी है। एसएसपी के मुताबिक पुलिस टीम सभी हॉस्टलों में चेकिंग करेगी। यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। पहला फोकस अनवांटेड लोगों पर होगी। जो पटना यूनिवर्सिटी के बोनाफाइड स्टूडेंट नहीं हैं, उनकी पहचान की जाएगी। गैर कानूनी तरीके से हॉस्टल में रह रहे लोगों को वहां से खदेड़ा जाएगा।
पुलिस का दूसरा फोकस लड़कों के हॉस्टल में छुपाकर रखे गए हथियार और बम को लेकर होगा। एसएसपी के मुताबिक पटना के 4 थानों अलर्ट मोड में रखा गया है। इसमें सुल्तानगंज, कदमकुआं, पीरबहोर और बहादुरपुर थाना शामिल है। चारों थाना को चुनाव वाले दिन एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स दी जाएगी। हर थाना अपने क्षेत्र के कॉलेज और हॉस्टल में प्रॉपर चेकिंग करेगा। इसके लिए क्विक रिस्पांस टीमें भी तैयार की गईं हैं।