बिहार : टीनएजर्स को भा रहा है मिर्ची वाला रसगुल्ला

पटना

स्टेट डेस्क/ पटना : रसगुल्ला का नाम सुनते ही आपका जी ललचा जाता होगा, रसगुल्ला किसे नहीं पसंद होता। यही नहीं देश में रसगुल्ले पर बड़े विवाद हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल सरकार और ओडिशा सरकार के बीच काफी बयानबाजी हुई थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो रसगुल्ला के हक के सवाल पर ट्वीट तक कर दिया था। वही हम आज आपको पटना के मिर्ची रसगुल्ले के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दे यह रसगुल्ला पटना के आशियाना मोड़ पर चटकारा रेस्टोरेंट में मिलता है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह रसगुल्ला ग्रीन चिली कलर के रस में पकाया जाता है रसगुल्ले के साथ आपको ग्रीन चिली भी मिलेगी। मिर्च भी शिमला वाली नहीं, बल्कि बिहार वाली। तीखी मिर्ची। मिर्ची रसगुल्ला के पीछे के कॉन्सेप्ट के बारे में दीपक चौरसिया बताते हैं कि एक दिन मैं और मिठाई के कारीगर बैठे हुए थे, तब इस पर चर्चा चल रही थी। रोज मिठाई, सादा मिठाई, गुड़ मिठाई बना रहे हैं तो क्यों नहीं मिर्ची रसगुल्ला बनाया जाए। ग्राहकों को यह पसंद आ रहा है और खासकर टीनेजर्स को मिर्ची रसगुल्ला काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़े…