बिहार : धरना-प्रदर्शन के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

पटना

धरना-प्रदर्शन समाप्त होने के उपरांत अपराह्न ट्रेनों का परिचालन हुआ सामान्य

पटना/स्टेट डेस्क। पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों एवं रेलखंडों पर धरना-प्रदर्शन के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ जिसके कारण कुछ एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा एवं कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया।

दोपहर 15.30 बजे धरना प्रदर्शन समाप्त हो जाने के उपरांत क्रमवार ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है । इसी क्रम में आज पटना से खुलने वाली नदो ट्रेनों को पुनर्निधारित समय पर चलाया गया।

जिसमे गाड़ी संख्या 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 16.06.22 को 17.45 बजे के स्थान पर 18.15 बजे पटना से खुलेगी। गाड़ी संख्या 03269 पटना-गया मेमू 16.06.22 को 14.30 बजे के स्थान पर 16.10 बजे पटना से खुलेगी। इस आशय की पुष्टि मुख्य जन संर्पक पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जारी विज्ञप्ति के हवाले से की है।