बिहार के प्रसिद्ध पैरा तैराक शम्स आलमआइसलैंड में रेक्जाविक अंतर्राष्ट्रीय खेलों में करेंगे प्रतिस्पर्धा

पटना

डेस्क। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) एनसीओई गांधीनगर ने आज एक विशेष विदाई समारोह में प्रसिद्ध पैरा तैराक शम्स आलम को सम्मानित किया, क्योंकि वह 24-26 जनवरी तक आइसलैंड के रेक्जाविक अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस अवसर पर एनसीओई गांधीनगर प्रभारी श्री कार्तिकेन सर ने शम्स आलम को सुरक्षित और सफल यात्रा की शुभकामनाएँ दीं। वरिष्ठ मुख्य कोच रीना दास और कोच जगनारायण सिंह ने भी शम्स का हौसला बढ़ाते हुए उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई। विदाई समारोह में उनके साथी पैरा तैराकों ने भी भाग लिया और उनके समर्थन में शुभकामनाएँ दीं।

शम्स आलम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के इस अवसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “रेक्जाविक अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा और भारत का नाम रोशन करने की पूरी कोशिश करूंगा। यह साल की शानदार शुरुआत करने का बेहतरीन अवसर है।”

शम्स आलम की इस यात्रा से भारतीय पैरा खेलों को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी और यह उनके करियर में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी। भारतीय खेल जगत को उनके शानदार प्रदर्शन की प्रतीक्षा है।