दानापुर, बीपी प्रतिनिधि। रूपसपुर थाना से चंद कदम दूरी पर बैंक में पन्द्रह लाख रुपए जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मियों से रूपए भरा बैग बाइक सवार बदमाशों ने झपट कर भाग निकला। खबर मिलते ही पुलिस कर्मियों और पंप कर्मियों के बीच खलबली मच गई। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन करने में जुट गई। सूचना पाकर रूपसपुर थाना पहुंचे दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने कर्मी से पुछताछ के करते हुए घटना स्थल पर का सीसीटीवी खंगलाने को लेकर कार्रवाई में जुटे रहे।
जानकारी के अनुसार सोमवार को दस एवं ग्यारह बजे के आसपास गोला रोड मोड़ स्थित राजधानी पेट्रोल पंप के कर्मी मुनि लाल व कृष्ण कुमार पंप का पन्द्रह लाख रुपए लेकर एसबीआई बैंक के सगुना मोड़ के शाखा में जमा करने जा रहे थे। बाईक कृष्ण कुमार चला रहा था और रूपए को मुनि बैंग में लेकर बैठें हुए थे।
कहा जाता है कि एक अन्य बाईक से दो और पंप कर्मी बाईक से साथ चल रहे थे। बेली रोड के उतर शाखा रोड से जा रहे थे। सभी पंप से दो सौ गज दूर एक कार के शो रूम और रूपसपुर थाना से ठीक सामने पहुंचे थे। तभी एक बाईक पर सवार दो बदमाश पीछे से आए और रूपए भरा बैग झपटकर भाग निकला।
जब तक वे लोग कुछ समझ पाते दो बदमाश आरपीएस मोड़ की ओर भाग चुके थे। दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि पेट्रोलपंप कर्मी से 15 लाख रूपये छीनने की घटना घटी है। पेट्रोलपंप कर्मी नेे मामला दर्ज कराया है। छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।