बीएयू में समारोह पूर्वक मनाई गई गांधी व शास्त्री की जयंती… कुलपति ने कहा स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं…

पटना

डेस्क/ विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह पूर्वक कुलपति डॉ डी आर सिंह के निर्देशन मे मनाई गयी। सर्व प्रथम कुलपति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों, वैज्ञानिकों एवं छात्रों द्वारा भी पुष्प अर्पण किए गए।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों पर गहन मंथन किया गया तथा प्रेरणा स्वरूप उनके क्रियाकलापों को अपने जीवन ें सुधार लाने के लिए उपयोग करने का प्रण लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र, छात्राओं एवं वैज्ञानिकों द्वारा इन दो महापुरुषों के जीवन पर आधारित व्याख्यानों के माध्यम से प्रकाश डाला तथा उनके प्रिय भजनों जैसे की वैष्णव जन …… और रघुपति राघव राजा राम ………… आदि का गायन कर प्रस्तुति दी गई।

कुलपति, डॉ डी आर सिंह ने अपने संदेश में गांधी एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष् पर पूरे विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दी तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वपन को पूरा करने के लिए, शांति, न्याय एवं सत्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धतता को नवीनीकृत करने का सभी लोगों से आहवाहन किया।“

अधिष्ठाता कृषि, डॉ अजय कुमार साह ने महापुरुषों के जीवन के संघर्षों को छात्र जीवन में प्रेरणा स्त्रोत के रूप में व्यावहारिक बनाने की बातें कही । डॉ जे एन श्रीवास्तव, निदेशक छात्र कल्याण ने इस प्रकार के महत्वपूर्ण राष्ट्रिय पर्वों पर सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया। अपने वक्तव्य