DESK : बिहार भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश की बैठक संपन्न हुई जिसमें नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया गया। इस अवसर पर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार के प्रभारी वैभव सिंह, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, युवा मोर्चा प्रभारी संजय गुप्ता, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रत्नेश कुशवाहा, भाजयुमो बिहार प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कुशवाहा उपस्थित रहें।
इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर बिहार भाजपा जन-जन तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इसी कड़ी में बिहार युवा मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई। गरीब कल्याण हेतु प्रतिबद्ध पीएम श्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आदि अनेकों योजनाओं से लाभान्वित जनता से घर-घर जनसंपर्क कर उनसे संवाद करेगी।
इस मौके पर वैभव सिंह ने कहा की देश की युवा शक्ति नरेंद्र मोदी सरकार के साथ है। प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी सरकार में 2014 से अभी तक गांव, गरीब, मजदूर, किसानों,महिलाओं, युवाओं सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए सुशासन की विकास यात्रा अनवरत जारी है।
इस मौके पर दुर्गेश सिंह ने कहा की बिहार भाजयुमो सभी जिलों में बाइक रैली, जन-जन से संपर्क, क्विज प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियां को जनता के बीच ले जाएगी। नरेंद्र मोदी सरकार युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के लिए प्रतिबद्ध है। आज बिहार के युवा आत्मनिर्भर भारत ,आधुनिक खेती, स्किल डेवलपमेंट, स्वरोजगार एवं स्टार्टअप कल्चर में अहम भूमिका निभा रहे है