BPSC डीपीआरओ की परीक्षा की बढ़ेगी EXAM DATE

पटना

DESK : बिहार लोक सेवा आयोग से होने वाली सहायक निदेशक सह जिला जनसम्पर्क अधिकारी (डीपीआरओ) की परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाएगी. अभी तक डीपीआरओ की परीक्षा की तिथि 16 नवंबर से 18 नवंबर तक घोषित की गई थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि इसमें बदलाव किया जाएगा. इस मामले में बीपीएससी (BPSC) के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर गुरुवार को बताया कि डीपीआरओ की परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाएगी.

सूत्रों के अनुसार इस मामले में बीपीएससी ने पत्र लिखा है. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि डेट बढ़ने की घोषणा कब की जाएगी या कितने दिन बढ़ेगा. आदेश आने के बाद ही बीपीएससी की ओर से इसपर आधिकारिक पुष्टि हो सकती है. हालांकि यह लगभग तय है कि बीपीएससी डीपीआरओ की परीक्षा की तिथि बढ़ाएगी.

दरअसल, बीते बुधवार को अभ्यर्थियों ने लेट से सिलेबस अपलोड होने का मुद्दा उठाया था. कुछ छात्र बीपीएससी के कार्यालय भी गए थे. बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की तिथि अभी 16 से 18 नवंबर घोषित की है जबकि परीक्षा के पांचवें पत्र का सिलेबस 28 अक्टूबर को वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. ऐसे में दर्जनों छात्रों ने आयोग को ईमेल करके भी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है.

बताया जा रहा कि पटना विश्वविद्यालय का जो सिलेबस डाला गया है वह आधा अधूरा और पुराना है. इसको लेकर अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति है. बीपीएससी कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि 21 दिन पहले एडमिट कार्ड लोड करने का नियम है. बीपीएससी की ओर से मेंस परीक्षा का सिलेबस मुख्य परीक्षा के कुछ दिन पहले अपलोड किया जा रहा है. वह भी अधूरा है.