बीपी डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर मेकेनिकल इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंटरव्यू तिथि की घोषणा कर दी गई है। अभ्यर्थी बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंटरव्यू का डेट को देख सकते हैं।
बीपीएससी द्वारा इंटरव्यू कार्यक्रम से 1 हफ्ते पहले एडमिट कार्ड को अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
अभ्यर्थी बिना एडमिट कार्ड के इस इंटरव्यू में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इंटरव्यू के दिन अभ्यर्थी को अपने एडमिट कार्ड को साथ ले जाना होगा। साथ ही उनको अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि लेकर जाना होगा। बता दें कि इंटरव्यू 7 सितंबर 2022, 16 सितंबर 2022, 28 और 29 सितंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं वह इसमें शामिल हो सकते हैं।
इस तरह चेक करें शिड्यूल :
-सबसे पहले अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाए।
-होम पेज पर दिखाई दे रहे इंपोर्टेंट नोटिस एंड इंटरव्यू प्रोग्राम असिस्टेंट प्रोफेसर मैकेनिकल इंजीनियरिंग कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के लिंक पर क्लिक करें।
-अब इंटरव्यू का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, इसमें सभी जानकारी को अच्छी तरीके से पढ़ लें और इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।