बीपीएससी पेपरलीक : प्रयागराज में सीजीडीए का ऑडिटर झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार!

पटना

हेमंत कुमार/पटना : बीपीएससी (BPSC) पेपरलीक कांड में आर्थिक अपराध इकाई ( EOU) ने झारखंड से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. कपिलदेव कुमार नाम का यह शख्स प्रयागराज (इलाहाबाद) में सीजीडीए में आइटी एवं सिस्टम डिवीजन में ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं. बीपीएससी पेपरलीक कांड में नाम आने के बाद से कपिलदेव फरार चल रहा था. कपिलदेव को बोकारो जिले के चंदनक्यारी में फिटनेस फर्स्ट जिम से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तारी से बचने के लिए कपिलदेव लेह-लद्दाख और नेपाल में भी छिपा था. आर्थिक अपराध इकाई के एडीजीपी नय्यर हसनैन खान ने बताया कि पेपरलीक कांड में यह अठारहवीं गिरफ्तारी है. जबकि एक आरोपित शख्स कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. हसनैन ने बताया कि कपिलदेव गया जिले के बाराचट्टी के भितघरवा गांव का निवासी है.

वह पेपरलीक कांड का मास्टरमाइंड और रामशरण सिंह इवनिंग कालेज ,गया के केंद्र अधीक्षक शक्ति सिंह का सहयोगी है. शक्ति ने बीपीएससी की 67 वीं पीटी का प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से पहले सुबह 10:35 बजे कपिलदेव के ह्वाट्सएप पर भेज दिया था. जिसे कपिलदेव ने अपने मित्रों और सहयोगियों को फॉरवर्ड किया.

आर्थिक अपराध इकाई की एसआइटी की पूछताछ में कपिलदेव ने स्वीकार किया है कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं में सेटिंग और धांधली के सहारे अभ्यर्थियों को पास कराता रहा है. हसनैन ने बताया कि कपिलदेव के पास से दो मोबाइल फोन, एयरटेल के तीन और जीओ के दो सीम कार्ड, पंजाब नेशनल बैंक के चार और एसबीआई का एक डेबिट कार्ड सहित फर्जी नाम से बनाया गया दो वोटर कार्ड मिला है.