ब्रेकिंग न्यूज : गुरुग्राम में तेजस्वी के मॉल पर छापेमारी, राबड़ी देवी के निजी सचिव और पूर्व विधायक भी झेल रहे कार्रवाई

पटना

बीपी डेस्क। बिहार में छापेमारी की आंच अब दिल्ली एनसीआर तक भी पहुंच गयी है। गुरुग्राम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मॉल पर छापेमारी चल रही है। गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूबस मॉल में सीबीआई की छापेमारी चल रही है। बताया जा कि यह रेड जमीन के बदले नौकरी के मामले में ही चल रही है। लैंड फॉर जॉब स्कैम में सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मॉल पर भी सीबीआई ने शिंकजा कस दिया है। इसके पहले बिहार में 24 ठिकानों पर सीबीआई ने स्कैम को लेकर छापेमारी शुरू की। दिन में सबसे पहले लालू के यादव करीबी पूर्व एमएलसी सुनील सिंह के फ्लैट पर छापे से सीबीआई ने कार्रवाई शुरू की।

बिहार में छापेमारी की लिस्ट हर घंटे लंबी होती जा रही है। 11.40 बजे ताजा नाम राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव और पूर्व विधायक राजद अबू दोजाना का जुड़ा। वहीं पांच मिनट के भीतर ही गुरुग्राम से तेजस्वी से संबंधित एक मॉल पर छापे की खबर सामने आ गई।


ऐन फ्लोट टेस्ट वाले दिन की कार्रवाई

24 अगस्त का इंतजार बिहार में इसलिए काफी अहम था क्योंकि आज ही महागठबंधन सरकार के पक्ष में विश्वास प्रस्ताव लाया जाना है। यानी आज ही फ्लोर टेस्ट होना है। ऐसे में आरडेडी नेताओं के यहां ईडी और सीबीआई की छापेमारी से केंद्र सरकार पर इन एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगने लगा है। यह छापे लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में मारे जा रहे हैं। उधर विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायक भी एडीएम द्वारा तिरंगे के अपमान को लेकर विरोध में तख्तियां लेकर खड़े हैं।

कहां-कहां चल रही छापे की कार्रवाई

प्रर्वतन निदेशालय और सीबीआई के तकरीबन 80 अफसरों ने भर्ती और खनन घोटाले के नाम पर बिहार और झारखंड में बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की है। राजधानी में पटना में आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। सुनील सिंह राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी तो हैं ही साथ ही पार्टी के कोषाध्यक्ष भी हैं। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सुनील सिंह फ्लैट के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं। इसके पहले उनकी पत्नी सीबीआई अफसरों के पहुंचने पर अपने फ्लैट के छज्जे से निकल कर विरोध दर्ज कराती दिखाई दीं थीं। वहीं कटिहार मेडिकल कॉलेज के सर्वे सर्वा आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के यहां भी सीबीआई ने रेड मारी है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और अश्फाक करीम के यहां भी सीबीआई ने धावा बोला है। वहीं, आरजेडी के पूर्व एमएलसी सुबोध राय के सरकारी घर भी सीबीआई दबिश देने पहुंची है।

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम

इसके पहले इसी साल मई में सीबीआई ने इस मामले में आरजेडी प्रमुख लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापा मारा था। ये छापे लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर डाले गए थे। इसके बाद सीबीआई ने जुलाई में लालू यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार भी किया था। लालू पर आरोप है कि जब वह केंद्र में रेल मंत्रालय संभाल रहे थे उस दौरान कुछ लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी गई।