STATE DESK : बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन BSSC पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध ईकाई EOU को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दो सगे भाइयों समेत कुल चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. एक इनविजिलेटर भी पकड़ा गया है. EOU ने मोतिहारी, सुपौल और पटना में छापेमारी की है. जानकारी के मूताबिक मोतिहारी के शांतिपुर इलाके में शांति निकेतन जुबली स्कूल में BSSC परीक्षा का सेंटर था. उसी सेंटर से पेपर लीक हुआ. सुपौल का रहने वाला अजय इस सेंटर पर परीक्षार्थी था.
वह मोबाईल फोन लेकर सेंटर के भीतर दाखिल हो गया था. पेपर हाथ में आते हीं इसने सभी पेज की तस्वीर उतार ली और उसे किसी को फॉरवर्ड कर दिया. परीक्षा खत्म होते ही वह मोतिहारी से सुपौल के लिए निकल गया. इसका खुलासा CCTV में कैद फुटेज से हुआ. बताया जाता है कि जब EOU की टीम मोतिहारी पहुंची तो शांति निकेतन सेंटर का CCTV फुटेज खंगाला.
जिसमें अजय मोबाइल से पेपर का फोटो उतारते दिख गया. उसके बाद EOU की एक टीम सुपौल भेजी गयी. जांच में पता चला कि पेपर लीक मामले में अजय का भाई विजय भी शामिल है. EOU की टीम ने उसे भी दबोच लिया. शांति निकेतन सेंटर के इनविजिलेटर एस एन ज्योति को भी EOU की टीम उठा लाई है. उनसे यह जानने का प्रयास हो रहा है कि अजय मोबाइल लेकर सेंटर के भीतर कैसे दाखिल हो गया?