बीएसएससी पेपर लीक: रिमांड पर लिए जायेंगे तीन आरोपित! EOU पूछेगी,क्या पेपर लीक करने की योजना बनी थी!

पटना

State Desk : बीएसएससी पेपर लीक मामले की जांच कर रही EOU (आर्थिक अपराध ईकाई) छह आरोपितों में से तीन को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. ये सब जेल में बंद है. जिन लोगों को रिमांड पर लिया जाना है, उनमें मोतिहारी के शांति निकेतन जुबली स्कूल सेंटर से प्रथम चरण का पेपर लीक करने वाला सुपौल का परीक्षार्थी अजय कुमार, साल्वर गैंग का लाइनर कैलाश साह और सवालों का जवाब तैयार कर भेजने वाला रवि राज के नाम शामिल हैं.

EOU जानना चाहती है कि इनलोगों ने पेपर लीक करने की प्लानिंग की थी या परीक्षा देने गये और पेपर लीक कर दिया? पेपर लीक करने के लिए क्या दूसरे परीक्षार्थियों से भी पैसे लिए गये थे? अगर पैसे लिए गये थे तो उनके नाम भी बताये जायें!EOU यह भी जानना चाहती है कि शांति निकेतन जुबली स्कूल के किसी टीचर से भी कोई सेटिंग थी.

इधर बीएसएससी ने दूसरे और तीसरे चरण के पेपर लीक होने का दावा करने वालों से सबूत मांगा है. बीएसएससी पहले चरण की परीक्षा के पेपर लीक होने के सबूत मिलने पर परीक्षा रद्द कर चुका है.