BTSC Jobs 2023 : बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई

पटना

DESK : नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिनके अनुसार राज्य में डेयरी फील्ड ऑफिसर/डेयरी टेक्निकल ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इस अभियान के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाना होगा.

अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती अभियान का कुल 40 रिक्ति पद को भरने के लिए चलाया जा रहा है. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को डेयरी टेक्नोलॉजी में बीटेक डिग्री / डेयरी टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास 2 साल का अनुभव होना चाहिए.

आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा: 21 वर्ष
सामान्य के लिए अधिकतम आयु सीमा: 37 वर्ष
ओबीसी / ईबीसी / सामान्य (महिला) के लिए अधिकतम आयु सीमा: 40 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा: 42 वर्ष

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए सामान्य/बीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि महिला/एससी/एसटी/ओबीसी (बिहार के निवासी) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये रखा गया है.

ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार वांछित पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार पंजीकरण आवेदन पत्र भरें
स्टेप 5: अब उम्मीदवार अपने दस्तावेज अपलोड करें
स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें
स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें
स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें