रायपुर से पटना आ रही बस नौबतपुर में पेड़ से टकराई

पटना

चालक सहित डेढ़ दर्जन यात्री जख्मी एम्स में चल रहा है इलाज

पटना, अजीत । राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में आज शनिवार को अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है . दरअसल यात्रियों से खचाखच भरा राजहंस ट्रैवल्स की बस रायपुर से पटना लौटने के दौरान नौबतपुर में बिक्रम मोड़ के पास एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बताते चलें कि इस दौरान बस चालक सहित लगभग डेढ़ दर्जन बस सवार यात्री घायल हो गये। बांस के पेड़ के टकराने के बाद वहां यात्रियों में चीख-पुकार मच गया। शोर सुनकर लोग वहां दौड़े-दौड़े पहुंचे और सभी घायलों को बस से बाहर निकालने में जुट गए।

इस बीच नौबतपुर थाना पुलिस पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए पहले रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया। उसके बाद गंभीर रूप से घायलों को पटना एम्स अस्पताल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि प्रति दिन की तरह राजहंस एक्सप्रेस रायपुर से सवारी लेकर पटना जा रही थी। इसी बीच नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर-खगौल मुख्य मार्ग पर गोपाल अस्पताल के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

जिसमें चालक सहित डेढ़ दर्जन बस सवार यात्री घायल हो गए। वही बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को नौबतपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। जिसके बाद चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद बस चालक को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है।वही नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि विक्रम मोड़ के पास शनिवार की अहले सुबह एक यात्री बस का पेड़ से टक्कर हो गया है। जिसमें तकरीबन 18 लोग जख्मी हुए थे।फिलहाल सभी घायलों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।