शिविर में योजनाओं के लिए छात्रों ने आवेदन सौंपा..
बक्सर/ बिफोर प्रिंट: बक्सर अंचल अंतर्गत +2 हाई स्कूल, चुरामनपुर एवं खेल मैदान, दलसागर में छात्र/छात्राओं को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
उच्च विद्यालय चुरामनपुर में आयोजित शिविर के दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 07 आवेदन, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 04 आवेदन एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 89 आवेदन प्राप्त हुए।
कार्यक्रम के दौरान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अहर्ताएं एवं शर्त पर भी चर्चा की गई।इस शिविर में जिला निबंधन परामर्श केंद्र बक्सर की प्रबंधक सुनिता सिंह, एसडब्लूओ राजा राम एवं SWO शंभूनाथ,पंचायती राज प्रतिनिधि, विकास मित्र, जीविका कर्मी एवं शिक्षक सहित छात्र छात्राएं अन्य उपस्थित थी।