Sandeep Singh : पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताक झोंक दी है. सभी प्रमुख संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को सेंट्रल पैनल के पदों पर उतारा है. इस बीच चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार भी तेजी से हो रहा है. कहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को पार्टी दी जा रही है तो कही जोर से जनसंपर्क अभियान चल रहा है. प्रत्याशी अपनी जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.
बता दें कि 14 नवंबर को प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होगी. 19 नवंबर को वोटिंग और इसके बाद तुरंत काउंटिंग होगी. प्रत्याशी अन्य चुनाव की तरह छात्र संघ चुनाव में भी उसी राजनीति को अपना रहे हैं.
वहीं पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव में ओवैसी की भी इंट्री हो चुकी है. AIMIM लगातार बिहार में अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है. ऐसे में गोपालगंज उपचुनाव के बाद ओवासी की पार्टी पटना विवि छात्र संघ चुनाव में भी अपना दम दिखाने के लिए उतर रही है. पार्टी ने अपना एक कैंडिडेट चुनाव में उतारा है.
विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपने लिए प्रचार कर रहे हैं. एक तरफ जहां मैदान में खड़े होने वाले उम्मीदवार छात्रों के लिए किए गए वादे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करने की बात कह रहे हैं.