पटना में आरक्षण के मसले पर आहूत भारत बंद के पूर्व संध्या पर बेलदारी चक में कैंडेल मार्च एवं मोटरसाइकिल रैली निकाली गई

पटना

पटना, अजित। भारत बंद को लेकर बंद समर्थकों ने कैंडल मार्च और मोटरसाइकिल रैली निकालकर बंद के समर्थन में लोगों के बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया. बेलदारी चौक गौरीचक में राजद के प्रदेश सचिव द्वारिका पासवान के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया वहीं दिनेश पासवान राजद नेता के नेतृत्व में फुलवारी शरीफ के खोज अमृतसर बातचीत थोड़ा गोलंबर बेउर मोड तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई.

बेलदारी तक चौराहा पर पटना गया और बिहटा सरमेरा मार्ग पर बंद समर्थकों ने कैंडल मार्च निकाला और बंद के समर्थन में नारेबाजी की. कैंडल मार्च में द्वारिका पासवान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी देखी गई
बंद समर्थक नेताओं ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट एवं केन्द्र सरकार के संविधान विरोधी नीतियों के कारण आरक्षण में वर्गीकरण किया जा रहा है इसका हम सभी पुरज़ोर विरोध करते.

इसे लेकर फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के चौहरमल नगर में बैठक हुई थी. बैठक में निर्णय लिया गया की 21-8-24 को भारत बंद का समर्थन करेंगे और खोजाइमली मज़ार के पास बदं कराएगे.लोगों को जागरूक करने के लिए शाम में मशाल जुलूस चौहरमलनगर से कन्हैया नगर होते हुए थाना गोलंबर तक निकाली गयी.