पटना, बीपी डेस्क। इस वक्त बड़ी खबर बिहार से आ रही है जहाँ राबड़ी आवास पर चल रही सीबीआई की रेड में ताला-चाबी बनाने वाले को राबड़ी आवास पर बुलाया गया है। राबड़ी आवास से बाहर निकलने के बाद ताला-चाबी बनाने वाले ने बताया कि कमरों में ताला लगा हुआ था उसकी चाबी बनाने के लिए मुझे बुलाया गया था। जानकारी के अनुसार जांच के लिए अब तक 2 कमरों का ताला खोला गया है।
आप को बता दें कि सीबीआई ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ नया केस दर्ज किया है, जिसके चलते सीबीआई की टीम सबुह से लालू परिवार के 17 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह रेड रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर की गई है। इसमें जमीन के बदले रेलवे में नौकरी की बात कही गई है। पटना, दिल्ली, भोपाल और गोपालगंज के कई ठिकानों पर सीबीआई की रेड जारी है।
वहीँ लालू परिवार के सदस्यों से सीबीआई की टीम बराबर पूछताछ भी कर रही है। आप को बता दें कि आरआरबी में हुई गड़बड़ी और नौकरी के बदले जमीन को लेकर सीबीआई की टीम ने लालू परिवार के ठिकानों पर छापेमारी की है। दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर भी सुबह से सीबीआई की छापेमारी जारी है। वहीं सीबीआई की टीम इस मामले को लेकर लालू परिवार के कई ठिकानों पर छापेमारी कर जानकारी ले रही है।