राबड़ी आवास से निकले CBI अधिकारी, कुछ भी बताने से किया इनकार

पटना

पटना, बीपी डेस्क। लालू राबड़ी आवास मे चल रही सीबीआई की रेड के बाद जब सीबीआई के अधिकारी आवास से बाहर निकले तो वे कुछ भी कहने से बचते रहे. लगतार अधिकारीयों से सवाल पूछे जा रहे थे लेकिन किसी भी अधिकारी ने कुछ भी नहीं कहा।

आपको बता दें की सुबह 6 बजे से राबड़ी आवास सहित लालू यादव के 17 से अधिक ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर जांच कर रही है। यह छापेमारी लालू परिवार के पटना, दिल्ली, गोपालगंज एवं भोपाल स्थित कई ठिकानों पर की जा रही है। आप को यह भी बता दें कि यह छापेमारी रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर की गई है।

इसमें जमीन के बदले रेलवे में नौकरी की बात कही गई है। बताया जा रहा है की जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब नौकरी के बदले जमीने ली गई थी जिसको लेकर सीबीआई की टीम ने लालू परिवार के ठिकानों पर छापेमारी की है। दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर भी सुबह से सीबीआई की छापेमारी जारी है। अब देखना यह है की इस छापे मारी का क्या नतीजा निकल कर सामने आता है।