मोतिहारी / राजन द्विवेदी। समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि पदाधिकारी विकास के कार्यों को गति देकर उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर विकास कार्य पूर्ण करायें। ताकि पूर्वी चंपारण जिला अग्रणी जिला बन सके।

समीक्षा बैठक में सांसद के साथ विधायक पवन कुमार जायसवाल, राणा रणधीर सिंह, श्याम बाबू प्रसाद यादव, सुनील मणि तिवारी, शशि भूषण सिंह, मनोज कुमार यादव, शमीम अहमद, विधान पार्षद डॉ खालिद अनवर, महेश्वर सिंह, जिला के सभी प्रखंड प्रमुख, बेतिया सांसद एवं शिवहर सांसद के प्रतिनिधि, प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
बैठक के प्रारंभ में सांसद, विधायक गण, विधान पाषर्दगण एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों का उप विकास आयुक्त ने स्वागत किया।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारी आम जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति संवेदनशील रहे और एवं समन्वय बनाकर सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करें। सरकार के स्तर पर जिला के विकास के लिए बहुत सारे निर्णय लिए गए हैं और उसके लिए सरकार के द्वारा राशि भी निर्गत कर दी गई है।
उसका सही दिशा में उपयोग करते हुए योजनाओं को समय से पूर्ण कराएं ताकि उसका लाभ लोगों को मिल सके। सांसद श्री सिंह ने कहा कि अभी सभी पंचायत में खेल का मैदान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जहां भी खेल के मैदान पूर्ण हो रहे हैं उसके उद्घाटन में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सभी संबंधित माननीय को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला के सभी प्रखंडों में जीविका भवन का भी निर्माण किया जा रहा है।
उसके उद्घाटन में भी संबंधित माननीय के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधी गण को आमंत्रित किया जाए। सांसद ने कहा कि जहां भी पथों का निर्माण किया जा रहा है उसके किनारे नाली की समुचित व्यवस्था रहे इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। सांसद ने सभी सदस्य गण को बताया गया कि आगामी 07 एवं 08 मार्च को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भारतीय सेना के द्वारा पराक्रम/ शौर्य का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस तरह का प्रदर्शन देश के बड़े महानगरों में किया जाता है। परंतु पहली बार यह मोतिहारी में आयोजित कराया जा रहा है। आज की बैठक में सांसद ने पूर्व की बैठक में सदस्य गणों की तरफ से आए प्रश्न और उसके जवाब में विभागीय पदाधिकारी द्वारा दिए गए प्रतिवेदन की समीक्षा की। इसके पश्चात उपस्थित सभी विधायक गण, विधान पार्षद, प्रखंडों के प्रमुख एवं समिति के अन्य सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विकास से संबंधित मांगों को रखा और इसकी सूची उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर और सीएसपी के संचालन के लिए जो स्थान चिन्हित है इसका संचालन वहीं पर हो। प्रायः देखा जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित होने वाले यह सेंटर आसपास के हाट या शहर से संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां यह केंद्र कार्य कर रहे हैं वहां पर उसका बोर्ड भी लगवा दिया जाए ताकि लोगों को इसकी सहज जानकारी हो सके।
विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि जिन पंचायत सरकार भवन के लिए एनओसी नहीं मिला है उसका एनओसी दिलवाकर वहां भी पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाए। विधायक मनोज कुमार यादव ने कोटवा देवी मंदिर के पास विवाह भवन के निर्माण तथा डुमरा चौक के पास रेल हाल्ट बनाने की मांग की। विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव ने कहा कि केसरिया प्रखंड के लिए 6 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाना है।
जिसके लिए सर्वे का कार्य हो गया है अतः उस पर पहल करने की आवश्यकता है। विधायक ई०शशि भूषण सिंह ने गांव को जोड़ने वाले संपर्क पथ के मरम्मत/निर्माण की मांग की। विधान पार्षद डॉ खालिद अनवर ने ग्रामीण क्षेत्र में बैंक की शाखा खोलने की मांग की। ताकि लोगों को उसका सुविधा मिल सके। विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने धनौती नदी से अतिक्रमण हटाने की मांग की। विभिन्न प्रखंड प्रमुखों के द्वारा भी अपने प्रखंड से संबंधित मुद्दों को उठाया।
बैठक के प्रारंभ में जीविका से जुड़े समूह को विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदत्त 421 करोड़ का चेक का वितरण भी सांसद के द्वारा किया गया। इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि आज की बैठक में जो भी निर्णय लिया गया है और जिन समस्याओं के बारे में जनप्रतिनिधि गण के द्वारा बताया गया है उस पर तत्परता के साथ कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया जाएगा। इन सभी बिंदुओं पर कृत कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन सदस्य गण को उपलब्ध कराया जाएगा।