DESK : छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद बिहार में बीजेपी लगातार महागठबंधन सरकार पर हमला बोल रही है. बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी लगातार ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, सुशील मोदी के ट्वीट पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने पटलवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘तो देश भर में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) करवाइए, फिर तो प्रदेश-प्रदेश स्मगलिंग भी बंद हो जाएगी’
सुशील मोदी सारण शराब कांड को लेकर नीतीश सरकार पर काफी आक्रामक हो गए हैं. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर लिखा था कि ‘बीजेपी पूर्ण शराब बंदी के पक्ष में है’. इस ट्वीट पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने ट्वीट कर सुशील मोदी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी के केंद्र सरकार से पूरे देश में शराबबंदी की मांग की है.
बता दें कि जहरीली शराब कांड से प्रभावित दो दर्जन परिवारों से बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मुलाकात की थी. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुशील मोदी ने कहा कि मरने वालों की संख्या 100 पार कर चुकी है. सरकार आंकड़ों को छुपा रही है. पुलिस के डर से बड़ी संख्या में लोगों ने शवों को जला दिया है. अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार ने अस्पताल में सही व्यवस्था की होती तो लोगों को बचाया जा सकता था.
वहीं अब छपरा में जहरीली शराब पीने के मामले में मरने वालों की संख्या 84 हो गई है. इस बीच छपरा के पुलिस अधीक्षक ने सख्त एक्शन लेते हुए इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय राम, चौकीदार हरि राय, दफादार कृष्षा सिंह और मशरख थाना के चौकीदार रामनाथ मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, मशरख थानाध्यक्ष और एक अन्य चौकीदार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. इसके अलावा साथ ही कई अन्य पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की गतिविधि पर सघन जांच की जा रही है.