मुख्यमंत्री ने हापुड़ की घटना में बिहार के मृत मजदूरों के परिजनों के प्रति व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, घायलों के इलाज का दिया निर्देश

पटना

पटना, बीपी डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला के एक फैक्ट्री में हुये विस्फोट की घटना में मजदूरों की हुई मौत पर मर्माहत है। उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृत मजदूरों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के घायल मजदूरों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है तथा घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया है।