पटना, बीपी डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार विधान परिषद् के कबीर वाटिका में नवनिर्मित 200 वां सत्र स्मृति-स्तंभ का अनावरण किया। इस स्मृति-स्तंभ पर बिहार विधान परिषद् के 200वें सत्र में शामिल सदस्य के रूप में अवधेश नारायण सिंह, नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, नवल किशोर यादव, देवेश चंद्र ठाकुर, उपेंद्र कुशवाहा, नीरज कुमार, वीरेंद्र नारायण यादव, सर्वेश कुमार, डॉ एनके यादव, संजीव श्याम सिंह, प्रोफेसर संजय कुमार सिंह, केदारनाथ पांडेय, डॉ मदन मोहन झा, डॉ संजीव कुमार सिंह, मंगल पांडेय, डॉ कुमुद वर्मा,
प्रो गुलाम गौस, मो फारुक, भीष्म साहनी, खालिद अनवर, रामबली सिंह, प्रेमचंद्र मिश्रा, रामचंद्र पूर्वे, संजय प्रकाश, मो कमर आलम, राम ईश्वर महतो, अर्जुन साहनी, समीर कुमार सिंह, गुलाम रसूल, श्री रणविजय कुमार सिंह, संजय पासवान, रोजिना नाजिश, मुकेश सहनी, सम्राट चौधरी, सुनील कुमार सिंह, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, संजय कुमार झा, सैयद शाहनवाज हुसैन, संतोष कुमार सुमन, अशोक चौधरी, जनक राम, प्रो (डॉ०) रामवचन राय, संजय कुमार सिंह, ललन कुमार सर्राफ, प्रो (डॉ०) राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजय सिंह, देवेश कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, घनश्याम ठाकुर एवं निवेदिता सिंह का नाम अंकित है।
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 200वां सत्र पूरा होने पर उसमें जितने लोग शामिल थे, उन सभी का इस स्मृति – स्तंभ में नामकरण किया गया है। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इस कार्य को कराया है।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, वित्त-सह- संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन -सह- सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री संजय कुमार झा, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।