मुखिया का बेटा ले रहा था घूस, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में निगरानी की टीम ने दबोचा!

पटना

State Desk : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने दरभंगा जिले कुशेश्वरस्थान में बेर पंचायत की मुखिया के पुत्र को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीजी अलोक राज ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक बेर पंचायत की मुखिया सुनीता देवी का पुत्र राहुल कुमार नल जल योजना की मरम्मत कार्य का बिल की राशि ट्रांसफर करने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते मंगलवार को पंचायत भवन से गिरफ्तार किया गया।

ठेकेदार योगेंद्र नारायण चौधरी ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को 24 जनवरी को शिकायत की थी कि नल-जल योजना में मुस्कान इंटरप्राइजेज से मरम्मत कार्य कराया गया था। जिसका 2 लाख 50 हजार का बिल भुगतान करने के लिए राशि ट्रांसफर करने के बदले में मुखिया सुनीता देवी और उसका पुत्र 10 प्रतिशत की दर से रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत प्राप्त होने पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जांच कराया जिसमें शिकायत सही पाई गयी। डीएसपी आदित्य राज के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी के लिए गठित की गयी। मंगलवार, 31 जनवरी को मुखिया पुत्र राहुल ने ठेकेदार को रिश्वत की राशि के साथ बेर पंचायत के पंचायत भवन पर बुलाया। निगरानी की टीम के सदस्य पास में ही बैठे थे। मुखिया पुत्र ने जैसे ही रिश्वत की राशि ली। उसे दबोच लिया गया।

यह भी पढ़े :-