चिराग पासवान सारण बम धमाके को लेकर बोले- रिहायशी इलाकों में नहीं होनी चाहिए पटाखा बनाने की फैक्ट्री

पटना

बीपी डेस्क। सारण के खैरा थाना क्षेत्र स्थित खुदाईबाग में पटाखा फैक्ट्री में हुए बम धमाके को लेकर लोजपा (रामविलास) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने दुख जताया है। चिराग पासवान ने इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पटाखे की फैक्ट्री में ब्लास्ट की बात कर रहे हैं।

हमारी पार्टी की तरफ से एक डेलिगेशन घटनास्थल पर जाएगा। सही जानकारी आने के बाद सरकार के समक्ष इस मामले को रखेंगे। चिराग पासवान ने कहा कि इससे पहले भी भागलपुर में भी इसी तरह की घटना हुई थी। वहां भी पटाखा निर्माण का काम चल रहा था। भागलपुर में भी कई लोगों की जाने गयी थी।

चिराग ने कहा कि सबसे पहले तो रिहायशी इलाकों में पटाखा बनाने की फैक्ट्री नहीं होनी चाहिए। यह बेहद चिंता का विषय है कि कैसे रिहायशी इलाकों में पटाखा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। सारण में हुई इस घटना को लेकर चिराग पासवान ने सरकार से इसकी उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

बता दें कि पटाखा फैक्ट्री में हुए बम धमाके में अबतक कुल 6 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। ध्वस्त हुए मकान के मलबे से अबतक 6 लोगों के शव भी निकाले जा चुके हैं। मृतकों में तीन महिलाएं, तीन युवक और एक बच्चा शामिल है।