सांसदों के मणिपुर दौरे पर चिराग का पलटवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार कटिहार तो घूम आते!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : मणिपुर पर घिरी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नये सहयोगी और LJP-R के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान , नीतीश सरकार पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा, मणिपुर पर सवाल पूछने और मणिपुर का दौरा करने को अपना सांसद भेजने वाले‌ नीतीश कुमार को एक बार कटिहार भी जाना चाहिए! रविवार को दिल्ली से पटना पहुंचते ही चिराग ने कहा, बिहार में अब लाठी और गोली की सरकार रह गयी है। नीतीश कुमार हर समस्या का समाधान लाठी और गोली से करवा रहे हैं। बिहार का शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति है जिसने नीतीश की लाठी नहीं खायी है।

चिराग ने कहा, कटिहार में प्रशासन ने किसानों की हत्या की है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों की बैठक में व्यस्त हैं। बंगलुरु के बाद मुंबई जायेंगे। सोच रहे हैं कि कैसे भी संयोजक बन‌ जायें। लेकिन किसानों से मिलने का उनके पास समय नहीं है। नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी है। उन्हें घटनास्थल पर जाकर खुद देखना चाहिए। लेकिन उनको इससे मतलब नहीं है।

चिराग ने कहा सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का मतलब लाठी खाना है। बिहार में अब जंगलराज की जगह अब नीतीशराज बोला जाना चाहिए। यहां तो कानून की किताबें जला देनी चाहिए। आइपीसी की सारी धराएं खत्म कर देनी चाहिए। हमारी पार्टी शुरू से ही गरीबों के हक में आवाज उठाती रही है। पार्टी ने हमेशा सरकार को बिजली की समस्या से अवगत कराया है। लेकिन आवाज उठाते ही लाठी – गोली चलवाई जाती है।

लाठी चलाने के लिए भी नियम- कानून बना है। शरीर के किस हिस्से पर लाठी चलेगी यह भी साफ तौर पर लिखा हुआ है । लेकिन यहां लाठी तो छोड़ दीजिए सीधा गोली चलायी जाती है। मंत्रियों का शर्मनाक बयान आता है। लोगों में आक्रोश है तो फिर वह कहीं ना कहीं अपनी बातें तो रखेंगे!

अपराधियों को पकड़ने में इनके हाथ कापते हैं और आम लोगों और आम लोगों पर सीधा गोली चलाते हैं। बताइए, किसी अपराधी को पकड़ा हो! चिराग ने दिल्ली में बिहार गवर्नर की ओर से दी गयी डिनर पार्टी में जेडीयू और राजद के सांसदों के शामिल नहीं होने को लेकर कहा, यह बैहद गंभीर मसला है। गवर्नर ने उच्च शिक्षा पर बैठक बुलाई थी। लेकिन जेडीयू और राजद के लोगों ने भाग नहीं लिया।