ईद की मुबारकबाद देने फुलवारी शरीफ पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

पटना

इमारत शरिया व खानकाह मुजीबिया में हुआ इस्तकबाल

हारून नगर में शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास के घर भी पहुंचे मुख्यमंत्री

फुलवारी शरीफ, अजित : गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया और बिहार-झारखंड बंगाल व उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया पहुंचकर ईद की मुबारकबाद पेश की .ईद की नमाज के बाद ग्यारह बजकर 6 मिनट पर सीएम काफिला दल बल के साथ खानकाह ए मुजिबिया पहुंचा.

यहाँ खानकाह के प्रबंधक हजरत मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने सीएम नीतीश कुमार का इस्तकबाल टोपी पहनाकर और गले लगाकर किया. इसके बाद सीएम खानकाह ए मुजिबिया के गद्दीनशीं पीर हजरत मौलाना सय्यद शाह आयतुल्लाह कादरी के हुजरे में गए और ईद की मुबारकबाद पेश की.पीर साहेब ने मुख्यमंत्री को ईद की मीठी सेवइयां भी खिलाई.

करीब 10 मिनट तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खानकाह मुजीबिया में रहे इसके बाद खानकाह मुजीबया से मुख्यमंत्री का काफिला 11 बजकर 26 मिनट पर इमारत शरिया पहुंचा. यहां इमारत शरिया के नायाब अमीर शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी, कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी समेत बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम विद्वानो से मुलाकात कर ईद की मुबारकबाद दी.

इसके बाद हारून नगर में शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास के घर भी पहुंचे मुख्यमंत्री. यहाँ अफजल अब्बास से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने के बाद सीएम का काफिला पटना के लिए रवाना हो गया.

मुख्यमंत्री के साथ पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडली खांडेकर पटना के सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान एडिशनल एसपी फुलवारी शरीफ विक्रम सेहाग थाना अध्यक्ष सफीर आलम प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलवारी शरीफ मुकेश कुमार प्रखंड अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार समेत अन्य प्रशासनिक महकमे के लोग शामिल रहे.