जहरीली शराब से मौतों पर बोले CM नीतीश- दारू पीकर मर जाएगा उसको हम मुआवजा देंगे, सवाल ही नहीं उठता

पटना

DESK : बिहार के छपरा जहरीली शराब कांड में अबतक 53 लोगों की मौत हो चुकी है.वही बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी शराब से मौत पर जोरदार हंगामा जारी रहा. सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दारु पीकर मरेंगे तो सरकार एक पैसा भी मुआवजा नहीं देगी.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दारू पीकर मर जाएगा उसको हम मुआवजा देंगे सवाल ही नहीं उठता है. अगर यही करना है तो सब लोग मिलकर तय कर लीजिए, कहिए कि खूब शराब पीओ. ऐसी बातें ठीक नहीं है. जब हम पार्लियामेंट का चुनाव लड़ते थे, पार्टियां साथ नहीं थीं, तब भी सीपीआई सीपीएम के लोग हमको मदद करते थे. हमारा संबंध बहुत पुराना है आज का नहीं है. हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कभी भी गलत चीज पर मत सोचिएगा. कोई गंदा शराब पीकर मर जाए तो उसके प्रति कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए. गरीबों को जागरूक करने की जरूरत है.

बीजेपी के सदन से वॉकआउट करने के बाद सीएम नीतीश ने सदन में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि बीजेपी के लोग अपने पक्ष में करने के लिए काम कर रहे हैं. सीएम नीतीश ने साफ कहा कि पियोगे तो मरोगे, जब मैने कहा तो उसको दूसरे रूप में छाप रहे हैं. जबकि हमारी तारीफ पीएम भी कर चुके हैं लेकिन बीजेपी के लोग क्या कर रहे हैं.