-माले के महाधिवेशन में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई
स्टेट डेस्क/पटना : भाकपा-माले के महाधिवेशन के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति और जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण पर प्रस्ताव पेश किया गया. अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति पर मशविदा प्रस्ताव को कामरेड अभिजीत मजूमदार ने तो जलवायु परिवर्तन को सुचेता डे ने पेश किया. अंतरराष्ट्रीय स्थिति मे पूरी दुनिया में फासीवाद उभार और उसके खिलाफ जारी प्रतिवाद आंदोलनों की चर्चा है. ब्राजील के हालिया सफल संघर्ष को उदाहरण के तौर पर लिया गया है.
अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में बहु ध्रुवीय विश्व अवस्था में हो रहे बदलाव को चिन्हित किया गया है.पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर इस बार विशेष प्रस्ताव लाए गए हैं. जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध संघर्ष को पूंजीवाद के विरुद्ध संघर्ष का एक अभिन्न अंग मानते हुए दस्तावेज में पूंजीवाद द्वारा संचालित और संरक्षित उत्पादन पैटर्न और मुनाफाखोरी को जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण माना गया है.
कहा गया है कि मूलभूत समस्याओं से लड़े बिना जलवायु परिवर्तन का समाधान नहीं निकाला जाता सकता. संस्थाओं पर जनतांत्रिक नियंत्रण और जनतांत्रिक निर्णय प्रक्रिया के बड़े सवाल से अलग कर के जलवायु परिवर्तन से मुकाबला सम्भव नहीं है. पार्टी महाधिवेशन के मंच से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.