कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत के लिए बिहार भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई-नित्यानंद राय

पटना

DESK : बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री और उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने कुढ़नी के चुनाव परिणाम को बिहार का मिजाज बताने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि बिहार में जदयू-आरजेडी के कथित महागठबंधन के अवसरवादी गठजोड़ और गलत सिंडीकेट को राज्य की जनता सिरे से नकार चुकी है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अब यह साफ हो गया कि बिहार के लोगों का भरोसा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा-एनडीए पर है। कुढ़नी का परिणाम भविष्य की इबारत लिखने वाला है। यह जीत केंद्रीय नेतृत्व की प्रेरणा से प्रदेश नेतृत्व तथा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अथक परिश्रम का परिणाम है। इस जीत के लिए केंद्रीय नेतृत्व का अभिनंदन तथा बिहार भाजपा के पार्टी नेताओं एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई। भाजपा पर भरोसा जताने के लिए कुढ़नी की जनता का आभार।