BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर गरमाया विवाद, जनसुराज पार्टी ने दी अल्टीमेटम

पटना

अशोक “अश्क” बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों द्वारा चल रहे प्रदर्शन और उनकी मांगों का मामला अब और गरमाने लगा है। एक ओर जहां प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का विरोध कई राजनीतिक दल कर रहे हैं, वहीं अब प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी इस मुद्दे में कूद पड़ी है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर अभ्यर्थियों के साथ सहानुभूति दिखाई है और उनकी मांगों को उचित समाधान दिलाने की अपील की है। जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने मुख्यमंत्री को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि 28 दिसंबर 2024, शनिवार को दोपहर 12 बजे तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो उनकी पार्टी अभ्यर्थियों के आंदोलन का हिस्सा बनेगी और सीएम कार्यालय की ओर कूच करेगी।

पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया है कि 70वीं BPSC परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर वे पूरी तरह से अभ्यर्थियों के साथ खड़े हैं। प्रशांत किशोर ने भी इस आंदोलन को समर्थन देते हुए अभ्यर्थियों के पास जाकर उनकी परेशानियों को सुना है। वहीं, जनसुराज पार्टी ने सीएम नीतीश कुमार से अपील की है कि वह परीक्षार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलकर उनकी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करें।

मनोज भारती ने पत्र में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए यह भी कहा है कि अगर मुख्यमंत्री ने इस मामले का हल नहीं निकाला, तो जनसुराज पार्टी खुद इस आंदोलन में शामिल होगी और सीएम कार्यालय पहुंचेगी।

अब यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले पर क्या कदम उठाते हैं, क्योंकि इस मुद्दे ने राजनीतिक हलकों में भी तूल पकड़ लिया है और प्रदर्शनकारियों के साथ जनसुराज पार्टी के सक्रिय होने से आंदोलन और भी तेज हो सकता है।