DESK : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ मतदान के बाद काउंटिंग पटना आर्ट कॉलेज में होगी। यहां आर्ट कॉलेज के ऊपरी तल पर काउंटिंग की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था ऊपरी तल पर इसलिए की गई है कि कोई उपद्रवी यहां किसी तरह का उत्पात नहीं मचा सकें। जिला प्रशासन और यूनिवर्सिटी के अफसरों के बैठने की व्यवस्था भी ऊपरी तल पर ही की गई है। आर्ट कॉलेज के मुख्य गेट पर ही छात्रों को रोक दिया जाएगा। यहां पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था है। धारा 144 लागू है।
आर्ट कॉलेज के प्रिंसिपल अजय पांडेय ने बताया कि आर्ट कॉलेज के पांच बड़े कमरे पांच पदों की काउंटिंग के लिए तैयार हैं। इन कमरों में बांस से बारकेटिंग भी की गई है और जाली लगाए गए हैं। वोटिंग कार्य में लगे कर्मियों के लिए भोजन, चाय आदि का व्यवस्था यहां की गई है। चूंकि देर रात तक काउंटिंग चलेगी। इसलिए कहीं बिजली बाधित न हो जाए इसलिए जेनरेटर की व्यवस्था भी है।
पटना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के आवास पर तोड़फोड़ और परिवार के सदस्यों के साथ बदसलूकी के बाद काउंटिंग स्थल की चौकसी और बढ़ी हुई है। पत्रकारों के बैठने का इंतजाम नीचे ही किया गया है। पत्रकार दीर्घा में पत्रकारों के आराम करने के लिए कई कुर्सियों के साथ ही चार बेड भी लगाए गए हैं। पानी की व्यवस्था भी यहां है। क्योंकि काउंटिंग देर रात तक चलने की संभावना है। पिछली बार तो सुबह 3-4 बजे तक काउंटिंग चली थी।