पटना, बीपी प्रतिनिधि। महागठबंधन सरकार में नए बने कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. बीजेपी ने कार्तिकेय सिंह के कोर्ट केस और अपहरण के एक मामले में फरारी को लेकर नवगठित महागठबंधन सरकार को चौतरफा घेरा है. इस मामले में अब भाकपा माले ने मंत्री कार्तिक सिंह को पद से हटाने की मांग कर दी है. गौरतलब है कि माले के 12 विधायक हैं जो बाहर से सरकार को समर्थन दे रहे हैं.
भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि सीएम और डिप्टी सीएम दोनों को कार्तिक सिंह के मंत्री मंत्री पद पर बने रहने पर पुनर्विचार करना चाहिये. माले ने कहा है कि ऐसे लोगों के मंत्री पद पर रहने से सरकार की छवि धूमिल होती है. भाकपा माले मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव को पत्र लिख कर कार्तिक सिंह को पद से हटाने की मांग करेगी.
माले सचिव ने कहा है कि वह बिहार में कानून व्यवस्था की बेहतरी और न्याय की गारंटी को लेकर प्रतिबद्ध है और जनता की उम्मीदों को लगातार मजबूती से उठाती रहेगी. वहीं माले के राज्य सचिव ने इस मसले पर बीजेपी के आरोपों को बकवास करार दिया है.