साइबर फ्रॉड गिरफ्तार: Anydesk app डाउनलोड करते ही ओटीपी मांगकर उड़ा लेते थे खाते से सारे पैसे!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : आर्थिक अपराध इकाई की साइबर सेल ने साइबर अपराधियों के एक ऐसे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है जो लोगों के खाते से पैसे उड़ाता था। ब्रांडेड कंपनियों की ज्वेलरी ऑनलाइन खरीदता था और उड़ाये गये पैसे एक पेट्रोल पंप के वैलेट में ट्रांसफर करता था। आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नय्यर हसनैन खान ने बताया कि हमारी साइबर सेल को‌ लगातार सूचना मिल रही थी कि साइबर अपराधियों का एक गिरोह लोगों से Anydesk App डाउनलोड करवा कर उनसे ओटीपी मांग लेता था।

उसके बाद उनके खाते से पैसे निकाल कर तनिष्क का गोल्ड क्वाइन खरीद लेता था। खाते से उड़ाए गये पैसे गया में एचपी के पेट्रोल पंप के वैलेट में ट्रांसफर कर दें रहा था। साइबर सेल की एक विशेष टीम ने डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 6 गया के अतरी जबकि एक नवादा के हिसुआ का रहने वाला है। इन सात अपराधियों में एक लड़की भी है।

गिरफ्तार लोगों का विवरण

  • नीतीश कुमार, उम्र-18 वर्ष पिता-अभिषेक यादव, सा0-अतरी, थाना- अतरी, जिला-गया
  • सत्येन्द्र प्रसाद, उम्र-24 वर्ष पिता- कृष्ण प्रसाद यादव, सा0-अतरी, थाना- अतरी, जिला-गया
  • रोहित कुमार, उम्र-25 वर्ष पिता- मिथिलेश यादव, सा0-दत्ररौल, थाना-पकड़ीबरावॉ,
    जिला-नवादा।
  • खुशबु कुमारी, उम्र-17 वर्ष पिता-स्व0 मनोज यादव, सा0-टिकर, थाना-अतरी, जिला-गया ।
  • रवि कुमार उम्र-21 वर्ष, पिता-महन्ेद्र साव, सा0-भातुचक, थाना-मोहनपुर, जिला-गया ।
  • कैलाश कुमार उम्र-22 वर्ष , पिता-दुलार प्रसाद, सा0-गोहचक, थाना-अतरी, जिला-गया ।
  • बिट्टु कुमार उम्र-30 वर्ष, पिता-उमेश चौरसिया, सा0-मानझवे, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा ।

इसके अतिरिक्त पेट्रोल पंप के 02 कर्मचारियों, जिनकी साइबर अपराधियों से मिलीभगत थी । इनकी भूमिका संदिग्ध पायी गयी है, इन्हें भी गिरफ्तार किया गया है।साइबर अपराधियों के पास बरामदगी की-पैड मोबाइल 11, विभिन्न बैंकों के 17 एटीएमकार्ड, 03 मोटरसाईकिल, 37 हजार नगद, 01 लैपटॉप, 03 स्मार्ट वॉच, 02 सिल्वर कॉयन एवं अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस गिरोह के द्वारा शिवकान्दा अपार्टमेंट, दोमुहानी, पेट्रोल पंप, बोधगया के रूम नंबर 4 डी में रूम लेकर वहीं से लोगों को कॉल किया जा रहा था । गोल्ड क्वाइन की डिलीवरी पटना में की जा रही थी।