दानापुर : पुलिस ने जुए के अड्डे से 6 लाख रुपए नगद सहित भारी मात्रा में मोबाइल और गाड़ियां जब्त किया

पटना

दानापुर,अजीत। पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 16 लोगों को गिरफ्तार कर किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अड्डे से 6 लाख रुपए नगद सहित भारी मात्रा में मोबाइल और गाड़ियां जब्त की है।

आज दानापुर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आशोपुर स्थित नवनिर्मित कॉलोनी स्वराज नगर में अवस्थित संतोष कुमार के निर्माणाधीन मकान में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने टीम गठन कर वहां छापेमारी की तो वहां जुए का बड़ा अड्डा बना हुआ देख भौचक रह गई।

वहीं पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे मगर पुलिस ने स्थल से 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के पास से 17 मोबाइल, 6 लाख 3 हजार रुपए नगद, 6 बाइक व एक स्कूटी सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

पुलिस का यह मानना है कि वहां वर्षों से बड़े पैमाने पर जुआ का कारोबार चल रहा था। गुप्त सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उस स्थान पर छापेमारी किया तो पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस का यह मानना है कि वहां प्रतिदिन लाखों रुपए का अवैध जुआ खेला जा रहा था। उन्होने बताया कि जुआ के संचालक धर्मेन्द्र कुमार, मकान मालिक संतोष कुमार एवं अन्य की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।