सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के महासचिव दानिश रिज़वान

पटना

पटना, बीपी डेस्क। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे। दानिश रिजवान की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई है। बता दें बीती रात शादी समारोह से लौट समय अरवल रफीगंज मार्ग पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ है।

उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन राहत की खबर यह है कि दानिश रिजवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनके कंधे में हल्की चोट आई है। उनके साथी को भी मामूली चोट लगी है।

घटना के बाद प्राथमिक उपचार कराते हुए दानिश रिजवान अपने पैतृक घर आरा के लिए निकल गए। उन्होंने कहा कि किसी को चिंता करने का जरूरत नहीं है,आप लोगों की दुआ से एक्सीडेंट के बाद मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं एवं अपने घर पर हूं।