स्टेट डेस्क/पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में 09 अप्रैल को पटना में दावते-ए-इफ्तार का आयोजन होगा। पहले पहले 13 अप्रैल का समय निर्धारित किया गया था। जिसे बदल दिया गया है।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव एवं सांसद डाॅ0 मीसा भारती रोजेदारों का स्वागत करेंगी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने यह जानकारी दी है।