चुनाव डेस्क। बिहार में हुए एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था के तहत जारी है। इस बार 24 सीटों के लिए 187 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत अजमाई है। 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग हुई थी। एनडीए से जेडीयू 11 और बीजेपी 12 सीटों पर लड़ रही है।
एमएलसी चुनाव के तहत आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद है। इस सीट से मात्र दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वोटों का कोटा निर्धारित होते ही जीत व हार तय हो जाएगा। जिन क्षेत्रों में उम्मीदवार अधिक हैं वहां वोटों का कोटा निर्धारण में देरी या एलिमिनेशन राउंड के तहत वोटों की गिनती के कारण देरी होगी।
जानिए जेडीयू ने किसे कहां से बनाया उम्मीदवार :
पश्चिमी चंपारण से राजेश राम, जहानाबाद और अरवल से मनोरमा देवी, मधुबनी से विनोद कुनार सिंह, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा से संजय प्रसाद, सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा कुमारी को, नवादा से सलमान रागीब, नालंदा से रीना देवी उर्फ रीना यादव, पचना से वाल्मिकी सिंह, भोजपुर बक्सर से राधाचरण साह
जानिए कौन-कौन हैं भाजपा के उम्मीदवार :
रोहतास-कैमूर के संतोष सिंह, बेगूसराय-खगड़िया से रजनीश कुमार, औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह,, सारण से धर्मेंद्र कुमार सिंह, गोपालगंज से राजीव कुमार, सिवान से मनोज कुमार सिंह, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, दरभंगा से सुनील चौधरी, समस्तीपुर से तरुण कुमार, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से नूतन सिंह, पूर्णिया-अररिया-किशनगंज से दिलीप जायसवाल और कटिहार से अशोक अग्रवाल को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।