उपमुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को रामनवमी की दी बधाई

पटना

DESK : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर मर्यादा पुरषोत्तम भगवान रामचंद्र जी की पूजा अर्चना की और कहा कि भगवान रामचंद्र जी किसी जाति धर्म या समुदाय के लिये पूजनीय नही थे बल्कि वे समस्त मानव जाति के लिये आदर्श थे इसी लिये उन्हें मर्यादा पुसौतम कहा गया।उनका समस्त जीवन आदर्श था ।इंसान तो इंसान, पशु, पछि के साथ साथ ईश्वर के द्वारा पैदा की गई तमाम चीजों के साथ किस तरह का व्योवहार मानुष को रखना है इसकी भी शिक्षा उन्होंने दी थी।

आज हम सब को यह संकल्प लेना है कि भाववन राम चन्द्र जी के आदर्श को अपने जीवन मे उतरेंगे और मानवीय रिश्तों को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्राएं निकाली जाती है।शोभा यात्रा को पूरी अनुशाशन के साथ निकालें और प्रेम, सदभाव एवम भाईचारा के साथ इस महान त्योहार को मनाएं।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्वमुख्यमंत्री राबड़ी देवी, वन मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी रामनवमी की बधाई एवम सुभकामनाएँ देश एवम राज्यवासियों को दी है और कामना की है यह त्योहार राज्यवासियों के जीवन मे खुशियां ले कर आएगा और प्रेम, सदभाव के रिश्ते मज़बूत होंगे।