उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सैफई में समाजवादी नेता मुलायम सिंह की अंतिम यात्रा में हुए सम्मिलित

पटना

DESK : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सैफई में समाजवादी नेता मुलायम सिंह की अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए। तेजस्वी यादव ने लाखों शोक संतप्त चाहनेवालों के बीच महान समाजवादी पुरोधा मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अश्रुपूरित अंतिम प्रणाम किया और समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार की ओर से नेताजी की अंतिम यात्रा का हिस्सा बना। नेताजी की अतुलनीय विरासत हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े जननेता की पूँजी क्या होती है यह आज नेताजी की अंतिम यात्रा में देखा। मुलायम सिंह यादव अपनी राजनीतिक यात्रा में जैसे जैसे आगे बढ़ रहे थे, वैसे वैसे वंचित समाज उनसे हिम्मत एवं प्रेरणा पाकर अपने अधिकारों के लिए मुखर और उत्थान के प्रति जागरूक हो रहा था।

समाजवादी राजनीति की वर्तमान पौध पर अब यह दायित्व है कि मुलायम सिंह यादव के जीवन-संदेश को आत्मसात करते हुए अपने समस्त जीवन को किसानों, गरीबों व कमज़ोर वर्गों के हितों की निरन्तर रक्षा और उत्थान के लिए समर्पित करे। उन्होंने अंत में कहा कि नेताजी को यही मेरी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।