डॉ संजय जायसवाल ने शराबबंदी पर तेजस्वी पर किया पलटवार, अपना पुराना पोस्ट शेयर कर दिखाया आइना

पटना

DESK : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आज शराबबंदी के मसले पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जमकर आइना दिखाया है. फेसबुक पर अपना पुराना पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपने लिखा कि महागठबंधन के जो नेता हमसे सवाल पूछते हैं कि जब आप सत्ता में थे तो क्यों नहीं शराब से हुई मौतों का विरोध करते थे, उनके जवाब में यह मेरा 14 जनवरी 2022 का पोस्ट है. मेरे क्षेत्र में जहरीली शराब से 10 मौतें हुई थी. मैं उनके परिजनों से मिला था और एक छोटी व्यक्तिगत आर्थिक मदद किया था.

उन्होंने आगे लिखा कि मैंने नीतीश कुमार जी से मिलकर इन सभी परिवारों के लिए मुआवजा का मांग भी की थी. नीतीश कुमार जी को यह बात बेहद नागवार गुजरी थी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर उन्होंने अपने प्रवक्ता के द्वारा ओछी टिप्पणी करवाई थी फिर भी मैं अपनी बात से पीछे नहीं हटा था. तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए डॉ जायसवाल ने लिखा कि आज मुख्यमंत्री इन वेटिंग तेजस्वी जी को याद रखना चाहिए कि उस समय उन्होंने क्या बोला था और आज पल्टीमार के संगत में आकर किस तरह पलटी मार रहे हैं.

गौरतलब हो कि वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल शुरुआत से जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर काफी मुखर रहे हैं और इसपर रोकथाम के लिए आवाज उठाते रहे हैं. पिछले वर्ष बेतिया और बाद में नालंदा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर उन्होंने शराबबंदी कानून की समीक्षा करने और शराब माफिया व प्रशासनिक गठजोड़ पर लगाम लगाने की मांग भी की थी.

इसी वर्ष छपरा की ही तरह नालंदा में हुए कांड के बाद उन्होंने दोषी पुलिकर्मियों को 10 साल की सजा देने मांग की थी तथा उन्हें 2 महीने सस्पेंड रख नया थाना देने की परिपाटी का विरोध भी किया था. इसके विरोध में जदयू की तरफ से भी काफी प्रतिक्रियायें आयी थी जो उस समय सुर्ख़ियों में रही थी.