सड़क पर बिखरे बालू की वजह से बुझ गया घर का चिराग, एनएच पर दर्दनाक हादसा

पटना

मनेर। ट्रैक्‍टर से निरंतर हो ही बालू की ढुलाई के कारण एनएच पर चलना खतरे से खाली नहीं रह गया। ढंक कर बालू ढोने के आदेश के बावजूद इसका कहीं से अनुपालन होता नहीं दिखता। नतीजा है कि सड़क पर बालू बिखरे रहते हैं। इस कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती है। मनेर में एनएच 30 पर सोमवार की दोपहर सड़क पर बिखरे बालू की वजह से बाइक सवार की जान चली गई।

युवक की पहचान दानापुर के पुराना पानापुर निवासी इंद्रदेव राय के पुत्र जीतू कुमार (25) के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पानापुर निवासी जीतू कुमार मनेर की ओर से अपने घर बाइक से लौट रहे थे। वह अपनी बहन के घर बिहटा के हलखोरिया चक से पुरानी पानापुर लौट रहा था। बाइक पर उसके साथ दो अन्‍य भी सवार थे।

इसी दौरान एनएच पर फैले बालू की वजह से खासपुर में बाइक असंतुलित हो गया। एक राहगीर को टक्‍कर मारते हुए बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। दो अन्‍य मामूली रूप से जख्‍मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शी बोध नाथ यादव, मधेश्वर यादव आदि ने बताया कि बाइक मनेर की ओर से आ रही थी। खासपुर में सड़क पर बालू की वजह से बाइक का चक्‍का फिसल गया।

नतीजा हुआ कि बाइक सवार एक राहगीर को टक्‍कर मारते हुए सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिस राहगीर को टक्‍कर लगी उसे मामूली चोटें आई। वह सुरक्षित है। बाद में किसी ने मृतक की पहचान की तो घर पर सूचना दी गई। परिवार में कोहराम मच गया। स्‍वजन दौड़े-भागे पहुंचे। शव को देखकर उनका धैर्य जवाब दे गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्‍पताल भेजा गया।

स्थानीय लोगों का कहना था कि बालू ढुलाई की वजह से एनएच पर दोनों ओर बालू गिरेे रहते हैं। आदेश है कि बालू को ढंक कर ले जाना है। लेकिन ऐसा होता नहींं। बालू के ओवरलोड वाहनों की वजह से एक तो धूल काफी उड़ता है दूसरे तरफ सड़क किनारे अपने वाहनों को खड़ा करें प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते हैं हालांकि इस संबंध में प्रशासन भी करवाई करना उचित नहीं समझते हैं।