बिहार में विभिन्न जिलों में भूकंप के झटके किए गए महसूस

पटना

डेस्क। बिहार में सुबह सवेरे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राजधानी पटना और गोपालगंज समेत बिहार के विभिन्न जिलों में भूकंप महसूस किया गया है। राजधानी पटना, गोपालगंज, मोतिहारी, छपरा और बगहा समेत राज्य के कई जिलों में सुबह 7:25 बजे के करीब लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।

जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप का केंद्र था। लोगों ने कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए। भूंकप का केंद्र नेपाल के काठमांडू के पास था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई है।

जैसे ही लोगों को धरती हिलती महसूस हुई लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए हालांकि अभी तक कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।