Educational News : MCC ने नीट पीजी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की, पढ़िए कबतक करनी होगी रिपोर्ट

Education पटना

BP,DESK : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC ने नीट पीजी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल आज जारी किया है। नीट पीजी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। नीट पीजी में सफल हुए स्टूडेंट्स mcc.nic.in जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह काउंसलिंग प्रक्रिया 2 महीने तक चलेगी। पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 23 सितंबर तक ऑनलाइन किया जा सकेगा। चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी और 25 तक चलेगी। वही 23 से 24 सितंबर तक इंटरनल कैंडिडेट का वेरिफिकेशन होगा। रिजल्ट 28 सितंबर को जारी किया जाएगा। अलॉट सीट पर रिपोर्ट 29 सितंबर से चार अक्टूबर को रिपोर्ट करना होगी।

क्या है डाक्यूमेंट्स :

काउंसिलिंग के लिए उम्मीदवार को जन्म तिथि प्रमाण पत्र, वैध आईडी, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), नीट पीजी एडमिट कार्ड आदि की जरूरत होगी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन :
-सबसे पहले उम्मीदवार को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
-होम पेज पर दिखाई दे रहे NEET PG के लिंक पर क्लिक करें।
-उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार

राउंड वन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
-लॉगिन विवरण दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करे और वेरीफिकेशन पेज डाउनलोड करें।
-आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।