बिहार- विधान परिषद की 7 सीटों पर चुनाव की हुई घोषणा, 20 जून को होगा मतदान

पटना

पटना बीपी डेस्क। बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग ने कर दी है। विधान परिषद के सातों सदस्यों का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इन सातों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया दो जून से आरंभ हो जाएगी। मतदान 20 जून को कराया जाएगा।

बिहार विधानसभा कोटे से निर्वाचित जिन 7 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें अर्जुन साहनी बीजेपी, मोहमद कामरान आलम जेडीयू, गुलाम रसूल बलियावी जेडीयू, रोजिना नाजिश जेडीयू, रणविजय कुमार सिंह जेडीयू, मुकेश साहनी वीआईपी और सीपी सिन्हा जेडीयू का नाम शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि विधानसभा कोटे की इन सातों सीटों पर नामांकन दो जून से आरंभ होगा जो नौ जून तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गयी है। सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा। मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी।